मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

60 तक गिर गया था ऑक्सीजन लेवल, डॉक्टर्स की टीम ने करवाई संक्रमित गर्भवती की डिलीवरी - विदिशा अस्पताल

विदिशा के मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई गई. महिला का ऑक्सीजन लेवल 60 तक गिर गया था.

doctors-deliver-corona-infected-pregnant
डॉक्टर्स की टीम ने करवाई डिलीवरी

By

Published : Apr 29, 2021, 10:29 PM IST

विदिशा। शहर के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान महिला का ऑक्सीजन सेचुरेशन 60 पर पहुंच गया था. डॉक्टरों की टीम ने हिम्मत से काम लेते हुए गंभीर काम को अंजाम तक पहुंचाया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि नवजात की हालत स्थिर है.

60 तक पहुंच गया था ऑक्सीजन लेवल

बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां महिला के संक्रमित होने की जानकारी लगने के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. इस दौरान महिला का ऑक्सीजन सेचुरेशन 60 तक पहुंच गया था. मेडिकल अस्पताल में तैनात डॉक्टर्स की टीम ने तत्काल महिला की डिलिवरी करवाने का फैसला लिया.

महिला की हालत गंभीर, बच्चा स्थिर

महिला की डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि काम काफी जटिल था. इसमें महिला की जान जाने का रिस्क था लेकिन बच्चे को बचाने के लिए तत्काल डिलीवरी करवाने का फैसला लिया गया. डिलीवरी के बाद से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि नवजात बच्चा फिलहाल स्थिर है. दोनों का डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details