मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: फोटो खींचने पर पत्रकारों पर भड़की डॉक्टर

विदिशा के शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय मृत बच्चे के मामले में जांच करने पहुंची टीम की जांच अधिकारी महिला चिकित्सक उनका फोटो खींचने पर पत्रकारों पर भड़क गई, इसके बाद उनके और पत्रकारों के बीच बहजबाजी भी हुई.

Vidisha
पत्रकारों पर भड़की डॉक्टर

By

Published : Dec 30, 2020, 9:49 PM IST

विदिशा। शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में मृत बच्चे के मामले को लेकर विदिशा से दो सदस्यी जांच दल, जांच करने के लिए अस्पताल परिसर पहुंचा, जिनमें जांच अधिकारी महिला चिकित्सक निर्मला तिवारी की फोटो खींचने पर वे पत्रकारों पर भड़क पड़ी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मेरा फोटो मेरी मर्जी के बगैर नहीं ले सकते.'

मंगलवार को अस्पताल की लापरवाही के मामले को लेकर विदिशा से दो सदस्यीय जांच दल जांच करने के लिए अस्पताल पहुंचा था. हैरानी तो तब हुई जब जांच करने पहुंची वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ निर्मला तिवारी ने पत्रकारों पर ही भड़कते हुए कहा कि 'मेरी बिना मर्जी के फोटो नहीं खींच सकते'. इस पर महिला चिकित्सक और पत्रकारों के बीच बहस बाजी भी हुई.

वहीं विदिशा जांच टीम से हंसा शाह ने बताया कि दो सदस्यीय जांच दल अस्पताल पहुंचा है और सारे बिंदुओं पर बयान लिए जाएंगे और यह जांच रिपोर्ट विदिशा सीएमएचओ को सौंपी जाएगी, इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details