विदिशा। जिले की विधानसभा क्षेत्र कुरवाई के आदिवासी बाहुल क्षेत्र सूजा मालूद गांव में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों मे चक्काजाम करके विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान करने का आश्वासन दिया.
मानसून आने के बावजूद दूर नहीं हो रही पेयजल की समस्या, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर जताया विरोध - हिंदी समाचार
पिछले 8 माह से पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने चक्काजाम करके अपना विरोध जताया ,सीएम हेल्पलाइन में शिकायतक करने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया.
विदिशा के विकासखंड गंजबासौदा के पठारी के समीपस्थ ग्राम पंचायत सत्ताखेड़ी जाजोन के आदिवासी बाहुल्य ग्राम सूजा मालूद में ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं. यहां के 4 में से 3 हैंडपंप खराब हो गए है. एक हैंडपंप का जल स्तर कम होने के कारण पर्याप्त पानी नहीं दे रहा है. जिसकी ग्रामीणों ने अधिकारियों और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका.
आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सुबह गंज बासौदा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आया. नायब तहसीलदार अपूर्वा दुबे और पठारी पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तत्काल हैंडपंप सुधारने के र्निदेश कर ग्रामीणों को समझा कर चक्का जाम खुलवाया.