विदिशा। जिला अस्पताल का लोकार्पण पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया गया. जिसके बाद अब अस्पताल प्रशासन ने इसको शिफ्ट करने की भी कवायद शुरु कर दी है. इस पूरी प्रक्रिया में सात दिन से ज्यादा का वक्त लगेगा. इस दौरान दोनों अस्पताल एक साथ संचालित होंगे.
जिला अस्पताल को जल्द किया जाएगा शिफ्ट, डॉक्टरों ने लोगों से मांगा सहयोग - विदिशा न्यूज
विदिशा में जिला अस्पताल के शिफ्ट करने की तैयारी शुरु हो गयी है. जिसके चलते आरएमओ और सिविल सर्जन ने प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन कर आम आदमी से इस काम में मदद करने की अपील की है.
दोनों ही अस्पतालों में अलग-अलग वार्डो के मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा उसके बाद सबसे आखिर में प्रसूता वार्ड और गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा. इसी संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर संजय खरे और आरएमओ डॉक्टर प्रमोद मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन कर आम आदमी से इस कार्य में मदद की अपील की है.
डॉ संजय खरे ने कहा कि नया जिला चिकित्सालय पूरी तरह से बैक्टीरिया रहित हो उसके लिए प्रक्रिया चल रही है. लगातार जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि अब बैक्टीरिया फ्री वार्ड हो गए हैं. तब शिफ्टिंग की कार्रवाई शुरू होगी. उम्मीद जताई जा रही कि अब रेफर होने बाले मरीजों की संख्या बहुत कम होगी. उन्होंने आमजन से नए जिला अस्पताल में सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की है.