मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने पहुंचे लोग, दो पक्षों में हुआ विवाद - Rural shepherds

विदिशा में वन विभाग की 30 से 40 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच घमासान मच गया है, जिसमें कुछ लोगों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा है. इन अतिक्रमणकर्ता और ग्रामीण चरवाहों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. जानें क्या है पूरा मामला..

enchrochment on forest land
जमीन पर अतिक्रमण करने पहुंचे

By

Published : Aug 8, 2020, 10:07 PM IST

विदिशा। लटेरी उत्तर वनपरिक्षेत्र की देहरी बीट में एक बार फिर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों के बीच लंबे समय तक घमासान मचा रहा. इधर वन विभाग और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर दोनों पक्षों को अपनी बात वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखने की बात पर राजी कर मामले को रफा-दफा किया.

देहरी बीट में गुना जिले के करीब 500 लोगों के द्वारा आकर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था. जिसकी शिकायत ग्राम सेना के निवासियों ने वन विभाग से की थी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन मामला कंट्रोल में होते नहीं दिखा, तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर अपनी-अपनी बात वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखने को कहा है.

अतिक्रमणकर्ता वन विभाग की जमीन पर करीब 20 साल से अपना कब्जा बता रहे हैं. जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह लोग हजार बीघा जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं. जिसकी वजह से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. वहीं हमारे मवेशीयों को चरने के लिए जगह नहीं है. अतिक्रमणकर्ता चरवाहों के साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details