विदिशा। जिला के गंजबसौदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ गया. भीषण गर्मी में टीन शेड के नीचे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में कूलर पंखों की व्यवस्था ही नहीं की गई थी. ऐसे में कार्यक्रम में आए लोग गर्मी से बेहाल नज़र आए.
अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम, भीषण गर्मी से बेहाल नजर आए लोग - कार्यक्रम में नहीं लगाए गए थे पंखे
जिले में भीषण गर्मी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन यह कार्यक्रम अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ गया.
भीषण गर्मी में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जहां गर्मी से बचने के लिए पंखे तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. वहीं शादी में आने वाले लोगों के लिए टेंट की भी व्यवस्था नहीं थी. जिसके कारण सम्मेलन में आए लोगो गर्मी से बचने के लिए ट्राली के नीचे बैठे दिखाई दिए.
कार्यक्रम में शादी के लिए आए जोड़े खुद हाथ से पंखा करते नजर आए. वहीं जब इस बारे में जनपद सीईओ आरएन गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने व्यवथाओं के पुख्ता होने की बात कही. बता दें कि कार्यक्रम में 83 जोड़ों ने 7 फेरे लिए.