विदिशा। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में आज मकर सक्रांति का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. आज बेतवा घाट पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान की भक्ति में लीन नजर आए, जप, तप और स्नान कर राई नृत्य का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा.
बेतवा चरण तीर्थ पर जप, तप और स्नान कर श्रद्धालुओं ने मनाई मकर सक्रांति
आज बेतवा नदी के घाट पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और भक्ति में लीन नजर आए, स्नान के साथ ही राई नृत्य का आयोजन भी किया गया.
बेतवा चरण तीर्थ पर बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा. दूर दराज से लोग बेतवा में स्नान करने पहुंचे, लोगों का मानना है जो पुण्य गंगा में स्नान करके मिलता है, वहीं पुण्य बेतवा में स्नान करने से मिलता है. पूजा मीणा अपने पूरे परिवार के साथ भोपाल से बेतवा घाट का स्नान करने पहुंची.
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मकर सक्रांति पहले 14 जनवरी को मनाई जाती थी, अब 77 साल तक 15 जनवरी को मनाई जाएगी. भविष्य में यही सक्रांति 16 जनवरी को मनाई जाने लगेगी, मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है, आज का दिन हिन्दू रीति रिवाज से बहुत बड़ा दिन माना जाता है.