विदिशा। पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, साथ ही शादियों का सीजन भी चल रहा है. जिसके चलते इन दिनों हर कोई प्रशासन से अनुमति लेकर अपनी शादी करना चाहता है. लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी भी हैं जो ड्यूटी के आगे अपनी शादी को टालने के फैसला लेकर अपना दायित्त्व निभा रहे हैं. जहां विदिशा सीएसपी विकास पांडे और सागर की डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग की शादी 4 मई को होने वाली थी लेकिन कोराना महामारी के चलते दोनों अधिकारियों ने अपनी शादी टालने का फैसला लिया.
कोरोना बना सात फेरों में बाधा, लॉकडाउन के चलते अधिकारियों ने टाली अपनी शादी - covid-19
लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी के चलते विदिशा सीएसपी विकास पांडे और सागर की डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग ने अपनी शादी आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. दोनों की शादी 4 मई को तय की गई थी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से जंग जीतने के बाद ही शादी करेंगे.
सीएसपी विकास पांडे विदिशा में पदस्थ हैं जबकि अमृता गर्ग सागर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर अपनी भूमिका निभा रही हैं. दोनों का मानना है सबसे पहले देश को कोराना की जंग जीतना है इसके बाद ही शादी करेंगे. दोनों अधिकारी बताते हैं कि चार लोगों को बुलाकर हम शादी की रस्मे सम्पन्न कर सकते थे लेकिन कोराना वायरस के चलते किसी भी तरह का रिस्क लेकर लोगों की जान आफत में नहीं डाल सकते. इसलिए शादी आगे बढ़ाने का फैसला लिया अभी तारीख तय नहीं की गई है.
17 नंबबर 2019 को दोनों ही अधिकारी की सगाई हुई. सगाई के बाद 4 मई की तारीख शादी की तय हुई थी. लगभग दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारी भी पूरी हो चुकी थी. दोनों परिवार में एक खुशी का माहौल था लेकिन अचानक कोरोना वायरस ने देश मे दस्तक दी और दोनों ही अधिकारी अपने-अपने जिलों में अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए. दोनों करीब 17 घंटे की ड्यूटी पर तैनात हैं. उनका मानना है कि सबसे पहले अपना फर्ज निभाते हुए कोराना को हराना है, फिर शादी करेंगे. हालांकि इस फैसले से दोनों ही परिवार भी खुश हैं.