विदिशा।कोराना महामारी से निपटने के लिए अब आयुष विभाग आगे आ गया है. विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए शरीर की क्षमता को बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरण किया. इस वितरण कार्यक्रम में आयुष विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन मौजूद रहे.
कई बस्तियों में जाकर काढ़ा वितरण किया गया है. इससे पहले भी होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा चुका है, ताकि कोराना बीमारी से लड़ने में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके. हालांकि विदिशा जिला कोराना मुक्त हो चुका है, फिर भी प्रशासन कोई रिक्स लेना नहीं चाहता.
यह काढ़ा आयुर्वेदिक दवाओं से तैयार किया गया है. इस काढ़े में कई तरह की औषधि का उपयोग किया गया है. रोजाना काढ़े का सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. साथ ही बदलते मौसम के अनुसार यह काढ़ा शरीर को सर्दी जुखाम के लक्षणों से बचाए रखता है.
इस काढ़े का सेवन लोगों को रोज करने की सलाह भी दी जा रही है. वितरण के साथ यह काढ़े सरकारी अस्पताल में भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति आयुष अस्पताल से जाकर यह काढ़ा ले सकता है.
इस काढ़े का जिक्र बार-बार सीएम शिवराज सिंह चौहान भी करते रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह भी लोगों को काढ़ा पीने की सलाह दे रहे हैं, मध्य प्रदेश के कई सरकारी अस्पतालों में यह काढ़ा उपलब्ध कराया गया है.