मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटेल संघ ने की पटेली परंपरा को शुरू करने की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - गांवों में पटेलों का रौब

विदिशा जिले के पटेल संघ के सदस्यों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पटेलों ने मांग की है कि ग्रामों में फिर से पुराने तरीके से पटेली परंपरा शुरू की जाएगी.

Demand to start Pateli tradition
पटेली परंपरा को शुरू करने की मांग

By

Published : Nov 3, 2020, 1:26 AM IST

विदिशा। एक समय था जब गांवों में पटेलों का रौब हुआ करता था. जहां ग्राम के हर फैसले पटेल परिवार की सहमति से लिए जाते थे. यहां तक की ग्रामीणों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं में पटेलों का दखल होता था. लेकिन समय के साथ पटेलों का रुतबा घट गया है. जिसके चलते विदिशा जिले में पटेलों ने ग्रामों एक फिर पटेली परंपरा शुरू करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है.

पटेल संघ के अध्यक्ष का कहना है कि पहले गांव की व्यवस्था में पटेल रहते थे. कांग्रेस और भाजपा सरकार ने यह सारी व्यवस्था खत्म कर दी है. इसलिए हम चाहते हैं कि पुराने तरीके से गांव के पटेलों को सम्मान मिले और सरकारी योजनाओं में हम लोगों का दखल हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details