विदिशा। लटेरी तहसील के आनंदपुर पुलिस थाना के सामने टूटी फूटी झोपड़ी में रह रहे नेत्रहीन सिरनाम सिंह की बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में सिरनाम का इस झोपड़ी में रहना संभव नहीं है. सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बारिश से पहले उनके घर की उत्तम व्यवस्था करने की मांग की है.
झोपड़ी में रात बिताने को मजबूर नेत्रहीन, प्रशासन से आशियाना दिलाने की मांग
इस बार प्रदेश में निर्धारित समय से पहले मानसून का आगमन होने जा रहा है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे या टूटी फूटी झोपड़ी में जीवन यापन करने वालों के लिए परेशानी बढ़ गई है. ऐसे असहाय लोगों की मदद के लिए समाजसेवी आगे आए हैं और प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों से उनकी मदद की अपील की है.
झोपड़ी में रात बिताने को मजबूर नेत्रहीन
मुंबई से डांस का 'बादशाह' बन झोपड़ी में लौटा सितारा, लोगों ने किया जोरदार स्वागत
प्रशासन से की व्यवस्था की मांग
राजेश पटेल ने बताया कि ऐसे कई असहाय लोग हैं, जो सड़क और खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की अधिकारियों को रहने की उत्तम व्यवस्था करनी चाहिए. यही नहीं पटेल ने कहा कि इसको लेकर हम कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिखेंगे.
Last Updated : Jun 9, 2021, 3:35 PM IST