हिंदूवादी संगठनों ने ग्वालियर कलेक्टर को पद से हटाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने शासकीय कार्यालयों में लगे देवी देवताओं के पोस्टर और मूर्तियां हटाने के निर्देश दिए थे. जबकि उन्होंने कहा थी कि जिस भी कार्यालय से फोटो नहीं निकाली जाएगी उसके कर्मचारियों पर अनुशासत्मक कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद से ही हिंदु संगठन उनका विरोध कर रहे हैं. विदिशा के हिंदूवादी संगठनों ने उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के मांग की है.
विदिशाः ग्वालियर कलेक्टर के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, पद से हटाने की मांग - पद से हटाए जाने की मांग
विदिशा। पिछले दिनों ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा दिए गए निर्देशों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने उन पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की है. हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शासकीय विभागों से देवी देवताओं की फोटो हटाने के आदेश दिए, जिससे हिंदूओं की आस्था को ठेस पहुंचेगी.
हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष अतुल तिवारी ने कहा कि कलेक्टर ने खुद भी संवैधानिक पद पर आते समय भगवान की प्रतिज्ञा ही लेते है. साथ ही कोर्ट में गीता पर शपथ दिलाई जाती है. ऐसे में कलेक्टर का यह निर्णय केवल सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की स्थिति पैदा कर रहा हैं. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन के जरिए सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ने की बात कही हैं.