मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिरोंज: हाई स्कूल के प्राचार्य को बहाल किए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन - Demand for reinstatement high school principal

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में हाई स्कूल के प्राचार्य वेदप्रकाश सिंह को बहाल किए जाने सहित 3 प्रमुख मांगों को लेकर ग्रामीणों और पालकों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

vidisha
ग्रामीण छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 4, 2020, 3:18 AM IST

विदिशा। सिरोंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिताबर गांव के ग्रामवासियों और पालकों ने हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए लगभग 10 किलोमीटर दूर तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की, ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन के नाम पर अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

ग्रामीणों ने अपनी तीन प्रमुख मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा, जिसमें हाई स्कूल के प्राचार्य वेद प्रकाश सिंह को बहाल किए जाने की मांग की गई. इसके अलावा वेद प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में कहीं ओर शाला विकास कार्य किए जाने सहित विद्यालय सही समय पर संचालित कर छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थान के लिए लगातार प्रयासरत करने की मांग की जा रही है. सभी ग्रामीण चाहते हैं कि वेद प्रकाश सिंह को फिर से हाई स्कूल का प्रभार दिया जाए. निलंबन की कार्रवाई निरस्त करके उनकी सेवाएं बहाल की जाएं. अगर जल्द ही प्राचार्य वेदप्रकाश सिंह को बहाल नहीं किया जाता है, तो मजबूरन चक्का जाम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details