विदिशा। ललितपुर से विदिशा की तरफ जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस में प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया, जब इसकी सूचना विदिशा चाइल्ड लाइन टीम को मिली तो मोके पर पहुंचकर चाइल्ड लाइन टीम और आरपीएफ की टीम ने महिला और बच्चे को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
पंजाब मेल में महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित - Woman gave birth to a girl in train
ललितपुर से विदिशा की ओर जा रही पंजाब मेल ट्रेन में एक महिला का प्रसव हो गया, महिला के प्रसव के दौरान ट्रेन में मौजूद लोगों ने प्रसूता की मदद की. चाइल्ड हेल्प लाइन के जरिए महिला को विदिशा में ट्रेन से उतारकर अस्पताल भेज दिया गया है.
ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म
ललितपुर निवासी प्रीतम विश्वकर्मा अपनी पत्नी ममता विश्वकर्मा के साथ पंजाब मेल ट्रेन से आ रहे थे, तभी विदिशा के पहले ट्रेन में महिला का प्रसव हो गया. यात्रियों ने चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी. विदिशा पहुंचते ही चाइल्ड लाइन और आरपीएफ की टीम स्टेशन पहुंची. प्रीतम विश्वकर्मा ने बताया कि पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया है. मां बेटी दोनों सुरक्षित हैं. चाइल्ड लाइन की सदस्य दीपा शर्मा ने बताया कि महिला और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Feb 19, 2020, 6:18 PM IST