मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी के 50 से 60 लोग कोरोना संक्रमित, 9 मई तक मंडी बंद - Vidisha Agricultural Produce Market

कृषि उपज मंडी के 50 से 60 व्यापारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंडी को 9 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

decision to close the market
कृषि उपज मंडी के 50 से 60 लोग कोरोना संक्रमित

By

Published : May 2, 2021, 8:07 PM IST

विदिशा।जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण का डर अब कृषि उपज मंडी के व्यापारियों को भी होने लगा है, क्योंकि मंडी के 50 से 60 व्यापारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनमें से 22 संक्रमितों का इलाज भोपाल में चल रहा है. इसी को देखते हुए व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने 9 मई तक के लिए मंडी बंद करने की घोषणा कर दी है.

मंडी के व्यापारी कोरोना संक्रमित

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने कहा कि मंडी के लगभग 50 से 60 व्यापारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से कुछ ठीक होकर घर आ गए हैं, कुछ होम आइसोलेशन में हैं और करीब 22 व्यापारियों का इलाज भोपाल में चल रहा है. ऐसी स्थिति में कृषि मंडी में काम करना जोखिम भरा होगा. क्योंकि गांव से किसानों की आवाजाही के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है. हालांकि, 19 अप्रैल से मंडी बंद थी. बीच में एक बार खोली गई थी, लेकिन इससे लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए फिर से 9 मई तक मंडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

Gwalior: मृतक का डेथ सर्टिफिकेट मांगने पर भड़के डॉक्टर, परिजनों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

कृषि उपज मंडी बंद होने के निर्णय से किसानों में गुस्सा है. किसानों का कहना है कि यह निर्णय बिल्कुल ठीक नहीं है. इस समय किसान अपनी उपज बेचने के लिए परेशान हैं. मौसम में परिवर्तन भी देखा जा रहा है. ऐसे में अगर बारिश होती है, तो ट्रैक्टर में रखा हमारा अनाज भी भीग जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details