मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैरोल पर आए कैदी की मौत, हत्या के मामले में काट रहा था सजा - सिरोंज थाना क्षेत्र

विदिशा जिले में पैरोल पर आए कैदी की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई, जो हत्या के मामले में 7 साल की सजा काट रहा था.

death-of-a-prisoner
कैदी की मौत

By

Published : Dec 13, 2020, 1:02 PM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र में पैरोल पर आए कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मुडरा बागड़ गांव निवासी मुन्नालाल पंथी 7 साल से हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा था, लेकिन इसी दौरान वह बीमार पड़ गया था, जिसकी वजह से मार्च माह में उसे पैरोल दे दी गई. हालांकि, इसके बावजूद भी वह लंबी बीमारी से जूझता रहा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने बताया कि, रात को खाना खाने के बाद सब लोग सो रहे थे, तभी देर रात उसे घबराहट होने लगी. तबीयत खराब होने के चलते उसे तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details