विदिशा।जिला मुख्यालय पर एक बार फिर मानवता शर्मसार होती नजर आई, जहां खाकी के साये में ट्रेन से कटे युवक को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए हाथ ठेले से ले जाया गया. बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई थी. जिसे जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कुछ युवकों के जरिए हाथ ठेले से जिला अस्पतला पहुंचाया. जब इस मामले में जीआरपी पुलिस से सवाल किया गया तो पुलिस भी बगले झांकती नजर आई.
एक बार फिर मानवता शर्मसार, पोस्टमार्टम के लिए हाथ ठेले से पहुंचाया शव - Vidisha railway station bridge
विदिशा जिला मुख्यालय पर एक बार फिर सड़कों पर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जिसमें ट्रेन की चपेट में आए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथ ठेले से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
विदिशा रेलवे स्टेशन पर ब्रिज के नीचे जीआरपी पुलिस को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत की खबर मिली, जिसकी शिनाख्त करने जीआरपी अमला पहुंचा. जिन्होंने युवक को एम्बुलेंस की बजाय एक किराए के हाथ ठेले से स्टेशन पर घूमने वाले युवकों के जरिए अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में जीआरपी ने दलील देते हुए कहा कि हमने कई बार एम्बुलेंस को फोन लगाया पर एम्बुलेंस नहीं आई.
ये पहला मामला नहीं है जब मानवता शर्मसार हुई है, जिले भर में आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं. कभी शव को बाइक पर तो कभी कचरे के वाहन से पोस्टमार्टम के लिए ले का मामला सुर्खियों में रहा है, लेकिन न ही हालात बदले और न ही सिस्टम ने बदलने की कोशिश की.