विदिशा। विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुई 45 वर्षीय महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पुलिस को मिली है. महिला रविवार की शाम से ही लापता थी, जिसका शव घर से कुछ ही दूरी पर गड्ढे में गड़ा हुआ मिला. मृतका के हाथ-पैर बंधे हुए थे. गले पर रस्सी बंधी हुई थी, जिससे महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल एएसपी संजय साहू ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है.
संदिग्ध अवस्था में मिला गुमशुदा महिला का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - Station Incharge Nitin Patel
विदिशा जिले में एक 45 साल की गुमशुदा महिला का शव गड्ढे में दबा हुआ मिला है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का संदेह जाहिर किया है. मृतका के बेटे ने बताया कि, घटना वाले दिन रविवार को वह अपनी बहन को सिरोंज स्थित देवपुर मेला दिखाने के लिए लेकर गया था, जबकि पिता खेत पर मौजूद थे. मृतका शाम करीब 4.30 बजे घर से कुछ ही दूरी पर नल से पानी भरने के लिए गई हुई थी, जिसके बाद से ही वापस नहीं लौटी. मृतका के बेटे लखन ने बताया कि, उसकी मां के लापता होने की सूचना रात में ही पुलिस थाने में दे दी गई थी. मंगलवार की सुबह शव घर से कुछ ही दूरी पर एक गड्ढे में दबा हुआ मिला.
हत्या की आशंका
इस मामले में थाना प्रभारी नितिन पटेल ने बताया कि, प्रथम जांच में पाया गया कि, महिला की हत्या की गई है. शव को जमीन में गाड़ दिया गया था. फिलहाल प्रकरण दर्ज कर सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.