विदिशा।जिले के सिरोंज थाना के तहत ग्राम मोहन खेड़ी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 8 वर्ष के मासूम की सिर कटी लाश खेत से मिली है. अज्ञात हत्यारों ने मासूम के शव को दफना दिया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. पुलिस पूरी जांच के बाद ही अपना वक्तव्य देने की बात कह रही है. वहीं मासूम की इस जघन्य मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने पीड़ित परिजनों के साथ सिरोंज गुना हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.
हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग :पुलिस की समझाइश के बाद जाम को खत्म कराया गया. वहीं मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए विदिशा जिला चिकित्सालय भेजा गया है. बता दें कि 8 वर्षीय बालक लापता हो गया था. जब उसकी छानबीन की गई तो एक खेत में दबी हुई कटी लाश मिली. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है की हमारी प्रशासन से यही मांग है कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए. हम प्रशासन से यही मांग करते हैं.