मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha MP Crime खेत में मिला मासूम का सिर कटा शव, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, हाइवे पर लगाया जाम - हाइवे पर लगाया जाम

विदिशा जिले के सिरोंज इलाके के एक गांव में मासूम की सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया. हत्यारों ने मासूम के शव को दफना दिया था. हत्या की इस वारदात से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. Dead body found in field, Anger villagers jam highway, Murder vidisha MP

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 6:57 PM IST

विदिशा।जिले के सिरोंज थाना के तहत ग्राम मोहन खेड़ी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 8 वर्ष के मासूम की सिर कटी लाश खेत से मिली है. अज्ञात हत्यारों ने मासूम के शव को दफना दिया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. पुलिस पूरी जांच के बाद ही अपना वक्तव्य देने की बात कह रही है. वहीं मासूम की इस जघन्य मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने पीड़ित परिजनों के साथ सिरोंज गुना हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.

विदिशा जिले में मासूम की सिर कटा शव

हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग :पुलिस की समझाइश के बाद जाम को खत्म कराया गया. वहीं मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए विदिशा जिला चिकित्सालय भेजा गया है. बता दें कि 8 वर्षीय बालक लापता हो गया था. जब उसकी छानबीन की गई तो एक खेत में दबी हुई कटी लाश मिली. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है की हमारी प्रशासन से यही मांग है कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए. हम प्रशासन से यही मांग करते हैं.

Satna MP Crime प्रेमप्रसंग में बाधक बने बड़े भाई को रास्ते से हटाने के लिए देवर व भाभी ने रची खौफनाक साजिश

एसडीएम ने दी जानकारी :इस मामले में एसडीएम सिरोंज प्रवीण प्रजापति का कहना है कि 19 अगस्त से यह बालक लापता था और उसकी रात्रि में शव मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि उसका मर्डर किया गया है. पुलिस ने इस संदर्भ में दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जो गांव के ही हैं. एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था. उनकी मांगों पर हम गौर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details