मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों से परेशान अमीरगढ़ गांव के एक पूरे परिवार ने ली प्रेस क्लब की शरण - family

विदिशा जिले में दबंगों के अत्याचार से एक पूरा परिवार सहमा हुआ है. पीड़ितों के मुताबिक दबंग उन्हें जमीन पर कब्जा और मारने की धमकी दे रहे हैं. इस वजह से उनके घर की महिलाएं घर से बाहर और बच्चे पढ़ाई तक नहीं कर पा रहे हैं.

दबंगों से परेशान परिवार

By

Published : Mar 30, 2019, 7:13 PM IST

विदिशा। जिले के अमीरगढ़ गांव दबंगों की दंबगई इस कदर हावी है कि उन्होंने गांव एक पूरे परिवार को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस प्रशासन भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है और गांव के दबंग उन्हें मारने और जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं.

दबंगों से परेशान परिवार

आलम ये है कि पीड़ित परिवार को अब प्रेस क्लब की शरण में आना पड़ा. जहां मीडिया वार्ता में पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के दबंग उन्हें अमीरगढ़ में नहीं रहने देना चाहते. घर की महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. दबंग शिकायत करने पर सांसद और मंत्री तक पहुंच होने की धमकी दे रहे हैं.

पीड़ित पप्पू दास ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन किसी भी आरोपी की आजतक गिरफ्तारी नहीं हुई. जमीन पर गेहूं की खड़ी फसल की तक कटाई नहीं कर पा रहे हैं. दबंग किसी भी वक्त हमारे परिवार पर हमला कर सकते हैं, इसलिए आज मजबूरन हमें प्रेस वार्ता करनी पड़ी, ताकि प्रशासन तक हमारी आवाज पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details