विदिशा। कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए देर रात कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे, और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, व्यापारी महासंघ ने भी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि सोमवार रात 8 बजे के बाद पूरा बाजार बंद रखा जाएगा. प्रशासन ने विदिशा शहर में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया है. रात 9 बजे के बाद पुलिस बाजार में घूमकर व्यापारियों से बाजार बंद करने की घोषणा करती दिखी.और रात 10 बजे तक पूरा बाजार बंद करवा दिया गया. इसी बीच इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर दिखे, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की, और उन्हें माक्स लगाने की हिदायत देकर घर भेजा. बाजार बंद होने के बाद भी कहीं-कहीं लोग दिखाई दिए, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है, इसमें कोई बाहर नहीं निकल सकेगा. इस पर कांग्रेस के पूर्व सांसद अपना वीडियो वायरल करते हुए कहा कि 'इस कर्फ्यू लगाना एक मजाक है, मैं सरकार से अपील करता हूं कि अगर कर्फ्यू लगाना ही है, तो इसका टाइम बढ़ाया जाए, शाम 7 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का समय किया जाए, रात 10 बजे से 5 बजे तक वैसे ही सर्दियों में कोई बाहर नहीं निकलता है.
विदिशा में कर्फ्यू का असर नाइट कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क लगाए घरों से निकलने वाले करीब 65 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई, इस दौरान राजस्व अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी
सर्दी की शुरुआत और त्यौहार पर बरती गई लापरवाही अब लोगों को भारी पड़ने लगी है. जिले में पिछले 10 दिनों के दौरान कोरोना के 300 नए मरीज मिल चुके हैं, पिछले 2 महीने से सामान्य चल रही संक्रमण दर में अचानक इजाफा हो गया है. चिकित्सकों का कहना है आने वाले 15 दिन में संक्रमण बढ़ाने लगेगा, यदि सावधानी नहीं बरती गई, तो मरीजों का आंकड़ा तीन हजार की संख्या पार कर जाएगा.
जिले में अक्टूबर माह में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटने लगी थी. प्रतिदिन नए मरीज की संख्या औसतन 12 से 15 तक पहुंच गई थी. 3 नवंबर को जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 101 थी जो अब बढ़कर 285 हो गई है. नवंबर के पहले सप्ताह में करवा चौथ फिर पुष्प नक्षत्र और इसके बाद दीपावली की खरीदारी के दौरान बाजार में भीड़ बढ़ने लगी, लोगों ने शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया, जिसका नतीजा हुआ कि पिछले 4 दिनों के दौरान जिले में 150 से अधिक मरीज मिल चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है. माक्स का उपयोग अनिवार्य करने के लिए एसडीएम गोपाल वर्मा ने शहर के लिए चार अलग-अलग दल गठित किए, जिसमें तहसीलदार और नायब तहसीलदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. आदेश के अनुसार ईदगाह चौराहे पर तहसीलदार सरोज अग्निवंशी माधवगंज चौराहे पर तमाम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई, सुबह 9:30 बजे से शाम को 4:00 बजे तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बिना माक्स के लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.