मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने पुरातत्व संग्रहालय महामाई मंदिर में लगभग 1 करोड़ 91 लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होने कहा कि घर का वातावरण सकारात्मक रखना होगा.

Bhumi pujan of development works
विकास कार्यो का भूमिपूजन

By

Published : Mar 7, 2021, 12:38 PM IST

विदिशा। संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने पुरातत्व संग्रहालय महामाई मंदिर में लगभग 1 करोड़ 91 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए आने वाली पीढ़ी को धार्मिक संस्कार देने होंगे. साथ ही देश के महापुरूषों और क्रांतिकारियों के बारे में भी बताना होगा.

घर का वातावरण पवित्र और सकारात्मक रखना होगा

उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने सांस्कृतिक परिवेश से घर का वातावरण पवित्र और सकारात्मक रखना होगा. इसके लिए घर में महापुरूषों और क्रांतिकारियों की फिल्में देखनी चाहिए. साथ ही वैदिक जीवन पद्धति अपनाने के लिए अपने घर के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक और आंगन में तुलसी का पौधा लगाना होगा. हमें अपने बच्चों को यह संस्कार देने होंगे तभी भारत विश्वगुरू बनेगा. बीजेपी 'सबका साथ सबका विकास' इस उददेश्य पर काम करने वाली पार्टी है.

विकास कार्यो का भूमिपूजन

दमोह के सिंगौरगढ़ किला जाएंगे राष्ट्रपति, जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल

क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि महामाई माता का यह दरबार नगर के लोगों की धार्मिक आस्था का केन्द्र है. इस क्षेत्र के विकास हेतु पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के कार्यकाल में अविस्मरणीय कार्य हुऐ हैं. हाल ही में पारित बजट सत्र में इस क्षेत्र के विकास हेतु लगभग 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है, जिससे अब यहां और अधिक विकास कार्य संभव हो सकेंगे. उन्होंने क्षेत्र के आमझिर, बाबा विश्वनाथ, मदागन के विकास के लिए पर्यटन मंत्री को मांग पत्र भी प्रस्तुत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details