विदिशा।सिरोंज मेंतालाब के पास करीब एक दर्जन कौवे मृत पाए गए हैं. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला व पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिले के आस-पास कई क्षेत्रों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत की पुष्टि होने हुई है. लिहाजा यहां मृत पाए गए कौवों को भी बर्ड फ्लू से जोड़कर देखा जा रहा है.
विदिशाः सिरोंज में मृत मिले कौवे, मौके पर पहुंचा प्रशानिक अमला - सिंरोज न्यूज
विदिशा जिले के सिरोंज में तालाब के पास मृत हालत में कौवे पाए गए हैं. मृत कौवों के सैंपल लैब भेजे गए हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज
स्वास्थ्य अधिकारी बालमुकुंद कुशवाहा ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पूर्व से ही हमारी टीम सतर्क है. सुबह तालाब के किनारे मृत कौवों की जानकारी मिली तो हम तत्काल मौके पर पहुंचे. मृत कौवों के सैंपल भी लैब भेज दिए गए हैं. बाकि को शहर के बाहर दफन किया गया है.