विदिशा। शहर के माधवगंज कांच मंदिर को लाइट और फूलों से सजाया गया. मंदिर के बाहर भगवान शिव के दर्शनों के लिए लंबी कतारें लगी रही. सुबह चार बजे से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया. हर उम्र के लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन नज़र आए और भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
विदिशा: सावन का पहला सोमवार, शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब - SavanSomwar
सावन का पहले सोमवार को विदिशा के शिव मंदिरों में शिव के भक्तों का सैलाब उमड़ा मंदिरो में शिव के जयकारों लगे शहर भक्तिमय नज़र आया.
Crowd of devotees in shivmandir on first Monday of Sawan in vidisha
कांच मंदिर के पुजारी बताते हैं, सावन के दिनों में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. भक्तों की आस्था भगवान के प्रति ज्यादा नज़र आती है और भगवान भी सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.