विदिशा।सिरोंज और लटेरी के बीच में बनने वाले नेशनल हाईवे रोड के निर्माण को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले नेशनल हाईवे रोड का निर्माण पूरा होने से पहले ही रोड में जगह-जगह दरारें आ गई हैं. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों ने अब रोड का निर्माण करने वाली एजेंसी पर सवाल खड़े करते हुए निर्माण को घटिया बताया है.
निर्माण पूरा होने से पहले ही सड़क पर आईं दरारें, ठेकेदार की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल - निर्माण पूरा होने से पहले ही सड़क पर आईं दरारें
विदिशा में सिरोंज और लटेरी के बीच में बनने वाले नेशनल हाइवे रोड में निर्माण से पहले दरार आ गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रोड का निर्माण करने वाली एजेंसी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
रोड में आई दरार
स्थानीय प्रतिनिधियों ने मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन देते हुए निर्माण कार्य को सही कराने का आश्वासन दिया है. सिरोंज से लटेरी की चंदेरी तक बनने वाले नेशनल हाईवे की कीमत करोड़ों रुपए है. करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले रोड का निर्माण पूरा होने से पहले ही, जगह जगह दरारें आ गईं हैं, जिससे कहीं न कहीं निर्माण एजेंसी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.