विदिशा। जिले के गंजबासौदा में गो सेवा समिति का संचालन होता है. तेज आंधी हो या कड़ाके की ठंड, जब भी घायल और बीमार गाय की सूचना लालू भइया को मिलती है, वे तत्काल सेवा के लिए हाजिर हो जाते हैं. ललित प्रसाद तिवारी जो लालू भइया के नाम से जाने जाते हैं. लालू भइया की गौशाला में दूर-दूर से लोग गाय का इलाज करवाने के लिए आते हैं. इस गौशाला में गायों का इलाज तब तक किया जाता है, जब तक गाय पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती है.
खुद के खर्च और समिति की मदद से होता है काम
लालू भैया यह काम अपने खर्च से और समिति सदस्यों की मदद से करते हैं. इस गौशाला को और अच्छी तरह से संचालित करने के लिए सरकारी मदद की दरकार है. इस गौशाला में कई तरह की गायें हैं, जिसमें किसी के पैर नहीं हैं तो किसी के मुंह से खून निकल रहा है. इस गौशाला को न तो कोई सरकारी मदद मिलती है और न ही कोई जनप्रतिनिधि यहां आता है. गौशाला के लालू भैया और उनकी समिति के सदस्य इन गायों की 24 घंटे देखभाल कर रहे हैं.