विदिशा। जिला न्यायालय में द्वित्तीय अपर सत्र न्यायधीश ने आठ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपी को मौत की सजा सुनाई है. 2015 में आए इस मामले को जिला न्यायालय ने गंभीर मानते हुए कहा था, कि ये अपराध माफी लायक नहीं है. आरोपी ने जघन्य अपराध किया है. जिसके बाद उसे फांसी की सजा सुनाई गई.
विदिशा: दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या का मामला, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई मौत की सजा - मौत की सजा
2015 में अहमदपुर गांव की आठ साल की मासूम से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में विदिशा जिला न्यायालय ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई है.
मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
एडीपीओ अभय प्रताप सिंह ने बताया अहमदपुर गांव की आठ साल की मासूम से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी और बच्ची का शव कुंए में पुलिस को मिला था. ये मामला सिविल लाइन थाने का था. शव की पहचान पीएम के बाद हो सकी. आरोपी ने एक मोबाइल फोन पर बात करते हुए गुनाह कबूला था. आरोपी ने शराब के नशे में किसी से फोन पर बात करते हुए गुनाह कबूल कर लिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया था.
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:45 PM IST