विदिशा/बैतूल।घोड़ाडोंगरी में अग्रसेन जयंती पर्व पर शनिवार को अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना एवं महाआरती कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनाई. अग्रसेन जयंती पर हर साल निकाली जाने वाली शोभायात्रा इस साल कोविड-19 के कारण नहीं निकाली गई. समाज के लोगों ने कोविड-19 महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कार्यक्रम को छोटा करते हुए. शोभा यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया. जयंती पर अग्रवाल भवन में सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की. पूजन समापन के बाद समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया.
अग्रसेन जयंती महोत्सव पर अग्रसेन महाराज की विधिवत पूजा अर्चना एवं सामूहिक महाआरती की कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में तरूण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ,महेश अग्रवाल सहित समाज के बड़े बुजुर्गों के द्वारा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम के दौरान किया आयोजन में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे.
भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ा घंटों इंतजार
नवरात्रि में भक्त मां की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों के बाहर भक्त कतार में खड़े रहते हैं, लेकिन विदिशा जिले के सिरोंज के महामाई मंदिर में भक्तों को पूजा अर्चना करना मुश्किल हो गया. एक महिला भक्त को यहां पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से करीब 3 बजे तक इंतजार करना पड़ा. वह भी जब तक प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. तब तक मंदिर के दरवाजे नहीं खुले गये. जानकारी के मुताबिक एक भक्त करीब 40 साल से इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना और भंडारा कराती है. साथ ही मौन व्रत रखकर पूजा अर्चना करती है. हर साल महामाई मंदिर में पूजा अर्चना कर 9 दिन माता की सेवा करती हैं. लेकिन इस बार नवरात्रि के पहले ही दिन मंदिर में ताले लगे होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रशासन के हस्ताक्षेप के बाद खुला मंदिर