विदिशा। धूम्रपान करने वाले लोगों के लिए कोविड-19 (Covid-19) अधिक घातक होने की बड़ी वजह यही है, कि उनका शरीर वायरस के हमले का प्रतिरोध नहीं कर पाता. डॉक्टर एम के जैन शिशु रोग विशेषज्ञ के अनुसार धूम्रपान से मुंह से लेकर फेफड़ों की आंतरिक संरचना (Internal Structure) में विकृति आजाने से कोरोना (Corona) को पनपने का अवसर मिल जाता है. इसके बाद उनमें ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से उनकी मौत भी हो सकती है.
धूम्रपान करने वालों में कोरोना और घातक
डॉक्टर एम के जैन ने आगे बताया कि हमारे देश में धूम्रपान सस्ता, सरल और मनोरंजन का साधन हो गया है. करीब 30 करोड़ की आबादी बीड़ी, सिगरेट, सिगार, हुक्का, गुल, गुड़ाकू और जर्दा का सेवन करती है. इसके दुष्परिणाम स्वरूप मुंह का कैंसर, गला, पेट, दांत, फेफड़ों के कैंसर की समस्या होने लगती है. साथ ही
धूम्रपान से हाई बीपी, हृदय रोग, सांस लेने में तकलीफ और सांस फूलने जैसी समस्या होने लगती है. धूम्रपान से दुनिया भर में प्रति चार सेकेंड में एक और साल भर में 60 लाख मृत्यु हो रही है. भारत में करीब 12.6 लाख मृत्यु हो रही है.