विदिशा। जिले स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यहां पर पिछले 2 दिनों से साक्षात्कार चल रहा है, जिसमें कुछ गिने-चुने पदों के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल होने पहुंचे हैं.
विदिशा: मेडिकल कॉलेज भर्ती में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम उड़ी धज्जियां - corona rules not followed at Medical College
विदिशा जिले के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि यहां कोरोना से बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम मुहैया नहीं करवाए गए हैं.
![विदिशा: मेडिकल कॉलेज भर्ती में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम उड़ी धज्जियां corona rules not followed at Medical College](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8477973-477-8477973-1597833767535.jpg)
जिले भर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आए हुए हैं, लेकिन यहां कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य प्रकार की कोई सुविधा भी मुहैया नहीं करवाई जा रही है. वहीं अभ्यर्थियों द्वारा इंटरव्यू में लेटलतीफी करने का आरोप लगाया गया है.
कोरोना काल में भी भर्ती के लिए सैंकड़ों की संख्या में शामिल कैंडिटेट अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में एक ही जगह पर जुट गए हैं. संपूर्ण स्थल पर केवल भीड़ नजर आ रही है. जहां इस कॉलेज से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए नियम जारी हो रहे हैं, उसी जगह पर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लापरवाही इस कदर है कि मेन गेट पर ना तो कोई गार्ड मौजूद है और ना ही सेनिटाइजर जैसी सुरक्षा सुविधा दी गई है.