विदिशा। जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम कजरी मड़वासा में एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. महिला हाल ही में इंदौर से आई थी. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. एसडीएम अनिल सोनी, पथरिया थाना प्रभारी बीडी सिंह, बीएमओ प्रमोद दीवान ने उक्त गांव में जाकर कोरोना पॉजिटिव महिला को विदिशा रेफर किया.
विदिशा: कजरिया में महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, विदिशा रेफर - कजरिया में महिला कोरोना पॉजिटिव
पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम कजरी मड़वासा में एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक अमले ने गांव पहुंचकर महिला को विदिशा रेफर कर दिया. जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया.
![विदिशा: कजरिया में महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, विदिशा रेफर Report of woman came positive in village Kajaria of Patharia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7186679-298-7186679-1589394265969.jpg)
पथरिया के ग्राम कजरिया में महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सिरोंज के आला अधिकारी गांव में पहुंचकर महिला की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाल रहे हैं. एसडीएम सिरोंज, सिरोंज टीआई, एसडीओपी आला अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर गांव पहुंच गए हैं जिसके बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गई है साथ ही आसपास का एरिया सील कर दिया गया है.