विदिशा। जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. ये मरीज नंदवाना इलाके में पाया गया है, जिसके बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ- साथ सील कर दिया गया है. जैसे ही लोगों को पता चला कि, उनके इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है पूरे इलाके में अफरा- तफरी का महौल बन गया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिलहाल कोरोना पॉजिटिव युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. सील करने के बाद पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.
विदिशा के नंदवाना में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, कंटेनमेंट जोन घोषित कर किया गया सील
विदिशा के नंदवाना में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ सील कर दिया गया है. पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.
स्वास्थ विभाग की एक टीम का गठन कर आनन- फानन में नादबाना इलाके में पहुंचाया गया. घर- घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी एक- एक व्यक्ति का हेल्थ चेकअप कर रहे हैं. इस टीम में स्वास्थ कार्यकर्ता के साथ डॉक्टर भी मौजूद हैं.
जहां तक कि, इलाके में जो जरूरत के सामान देने वाले लोग जा रहे हैं, उन्हें भी पूरी तरह सेनेटाइजर किया जा रहा है. इलाके में एक बैरिकेड्स लगाए गए हैं, उसके आगे किसी को जाने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है. जिले में पिछले दिनों कोरोना के सात मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था. लेकिन सात में से 2 लोगों के स्वस्थ होने से जिले को थोड़ी राहत मिली. हालांकि जिला के ग्रीनजोन में आने के बाद पूरी तरह खोल दिया गया है, अब जिले में अधिकतर बाहर से आये लोग ही कोराना संक्रमित पाए जा रहे हैं.