विदिशा।सिरोंज के ग्राम तरवारिया में रहने वाले दीपक कुशवाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने सीएम से राशन और दवाई की व्यवस्था करने की गुहार लगाई. दरअसल दीपक कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले एक हफ्ते से होम क्वारंटाइन है. उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से होम आइसोलेट हैं. ऐसे में जब उनके घर का राशन खत्म हो गया, तो उनके घर का कोई सदस्य खरीदारी करने बाहर नहीं जा सका. जिसके बाद वह भूखे रहने को मजबूर हैं. लिहाजा सीएम को ट्वीट कर दीपक कुशवाह ने मदद की गुहार लगाई है.
समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ
दरअसल दीपक कुशवाह 29 अप्रैल को कोरोना पाॅजिटिव हुए थे. उनके अलावा परिवार के दो और सदस्य भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए, लिहाजा सभी को होम क्वारंटाइन होना पड़ा. एक हफ्ते बाद जब दीपक के घर का राशन खत्म हो गया, तो उन्होंने ग्रामीणों से मदद मांगी. लेकिन कोरोना के जर से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. जिसके बाद उन्होंने राशन और दवाई की गुहार लगाते हुए सीएम शिवराज को ट्वीट किया. ट्वीट के बाद समाजसेवियों ने दीपक और उनके परिवार की मदद की. माधव ग्रुप के संरक्षक राहुल त्यागी और अध्यक्ष तोषमणी पंथी राशन किट लेकर ग्राम तरवारिया पहुंचे. और राशन सामग्री उपलब्ध कराई.
माधव ग्रुप लगातार कर रहा मदद