मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग में बढ़ता हंगामा देख भागे कर्मचारी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

विदिशा के गंजबासौदा शहर में संबल योजना के हितग्राहियों के बिजली के बिल 40 से 70 हजार तक आ रहे हैं. जिससे परेशान लोगों ने बिल भरने की अंतिम तारीख के दिन विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र में जमकर हंगामा किया. वहीं हंगामा बढ़ते देख विद्युत मंडल के कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गए.

By

Published : Jun 19, 2019, 8:25 PM IST

बिजली विभाग में बढ़ता हंगामा देख भागे कर्मचारी

विदिशा। एक तरफ पूरे प्रदेश में बिजली गुल की समस्या से जनता परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार संबल योजना के हितग्राहियों के बिजली के बिल 40 से 70 हजार तक आ रहे हैं. परेशान लोग अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके है. वहीं बिल भरने की अंतिम तारीख को भारी संख्या में लोग विद्युत मंडल पहुंचे और उग्र प्रदर्शन किया. जिसके बाद विद्युत मंडल के कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गए.

बिजली विभाग में बढ़ता हंगामा देख भागे कर्मचारी

ये है मामला

⦁ विदिशा के गंजबासौदा शहर में विद्युत मंडल द्वारा बांटे गए बिलों में उपभोक्ताओं को 40 से ₹70 हजार तक के बिल थमा दिए गए.
⦁ लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ.
⦁ बिल जमा करने की अंतिम तारीख पर विद्युत उपभोक्ता बिल जमा करने पहुंचे थे.
⦁ विद्युत उपभोक्ताओं बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र के कार्यालय में जमकर हंगामा किया.
⦁ विद्युत उपभोक्ता और कंपनी के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
⦁ भीड़ देख कंपनी के अधिकारी कार्यालय छोड़कर भाग गए.
⦁ बिजली कार्यालय में अधिकारी के मौजूद न होने के चलते बिल जमा करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
⦁ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details