विदिशा: उपभोक्ता एवं राशन विक्रेता हितैषी संघ ने कोराना महामारी से लड़ने के लिए अब सरकार के साथ आया है. साथ ही दूसरे संगठन भी जल्द आ सकते हैं. अब एक के बाद एक सरकार के साथ कोराना की जंग लड़ने में अपनी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं आज उपभोक्ता संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की राशि का चेक कलेक्टर को सौंपा है.
उपभोक्ता एवं राशन विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की सहायता राशि - विदिशा
विदिशा: उपभोक्ता एवं राशन विक्रेता हितैषी संघ ने कोराना महामारी से लड़ने के लिए अब सरकार के साथ आया है. मुख्यमंत्री राहत कोष में संघ ने एक लाख रूपए का चेक कलेक्टर को सौंपा है.
![उपभोक्ता एवं राशन विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की सहायता राशि consumer-and-ration-vendor-association-deposited-the-chief-ministers-relief-fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6963908-278-6963908-1587993420478.jpg)
उपभोक्ता एवं राशन विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष जमा की सहायता राशि
उपभोक्ता संघ ने बताया कि आज यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है. ताकि कोराना महामारी की इस जंग में सरकार के साथ लड़ सकें, राहत कोष में दी गई ये राशि सभी सदस्यों ने एकत्रित कर शासन को चेक दिया है.