मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी स्कूल की इमारत, सरपंच- सचिव पर लगे गंभीर आरोप - जन शिक्षक मुकेश कुमार अहिरवार

विदिशा के सिरोंज विकासखंड अंतर्गत आने वाले नूरपुर गांव में 10 साल से एक स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. मामले मे ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Construction of school building stuck in Noorpur village of Vidisha
नूरपुर में अदूरा स्कूल भवन

By

Published : Oct 9, 2020, 3:52 PM IST

विदिशा।विदिसा जिले के सिरोंज विकासखंड अंतर्गत आने वाले नूरपुर गांव में 10 साल से स्कूल के भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. मामले मे ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. नूरपुर में प्राथमिक शाला स्कूल भवन का अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए बर्ष 2009-10 में ग्राम पंचायत को करीब 2 लाख 40 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन दस बर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक स्कूल भवन का अतिरिक्त कक्ष नहीं बन पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि, सरपंच-सचिव ने इसमें काफी भ्रष्टाचार किया है. निर्माणधीन बिल्डिंग अब पुनः जर्जर स्थिति में पहुंच गई है. यदि समय पर पंचायत के जिम्मेदार इस ओर ध्यान देते, तो शायद बच्चों को पढ़ने के लिए नई बिल्डिंग मिल जाती.

बरती गई है लापरवाही
जन शिक्षक मुकेश कुमार अहिरवार ने बताया कि, स्कूल के अतिरिक्त कक्ष को पूरा करने के लिए, कई बार ग्राम पंचायत को आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया. जनपद पंचायत ने भी लापरवाही बरतने पर पूर्व में सरपंच-सचिव को नोटिस जारी किया था, इसके बाद भी वहां पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.

बच्चों को होती है असुविधा
ग्रामीणों ने बताया कि, स्कूल भवन की बिल्डिंग को पूरा करने के लिए कई बार शिक्षा विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. परिणाम ये है कि, 10 बर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल भवन की बिल्डिंग अधूरी पड़ी हुई है. वर्तमान मे जिस बिल्डिंग में स्कूल का संचालन किया जा रहा है. वहां पर बारिश के समय बच्चों व शिक्षकों को बड़ी असुविधा होती है. स्थिति यहां तक बन जाती है कि, स्कूल में घुटनों तक पानी भर जाता है.

शिक्षामंत्री से करेगें शिकायत
भाजपा नेता प्रशांत पालीवाल ने बताया कि, सरपंच-सचिव की लापरवाही के चलते स्कूल की बिल्डिंग अधूरी पड़ी है. बिल्डिंग में लगा लोहे का समान चोरी हो गया है. उक्त बिल्डिंग के नहीं बनने से स्कूली बच्चों परेशानी हो रही है. वह अब इसकी शिकायत कलेक्टर और शिक्षामंत्री से करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details