विदिशा।विदिसा जिले के सिरोंज विकासखंड अंतर्गत आने वाले नूरपुर गांव में 10 साल से स्कूल के भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. मामले मे ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. नूरपुर में प्राथमिक शाला स्कूल भवन का अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए बर्ष 2009-10 में ग्राम पंचायत को करीब 2 लाख 40 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन दस बर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक स्कूल भवन का अतिरिक्त कक्ष नहीं बन पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि, सरपंच-सचिव ने इसमें काफी भ्रष्टाचार किया है. निर्माणधीन बिल्डिंग अब पुनः जर्जर स्थिति में पहुंच गई है. यदि समय पर पंचायत के जिम्मेदार इस ओर ध्यान देते, तो शायद बच्चों को पढ़ने के लिए नई बिल्डिंग मिल जाती.
बरती गई है लापरवाही
जन शिक्षक मुकेश कुमार अहिरवार ने बताया कि, स्कूल के अतिरिक्त कक्ष को पूरा करने के लिए, कई बार ग्राम पंचायत को आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया. जनपद पंचायत ने भी लापरवाही बरतने पर पूर्व में सरपंच-सचिव को नोटिस जारी किया था, इसके बाद भी वहां पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.