भोपाल। विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुई घटना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया था. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में हाथ बंटाने की अपील की थी. राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता हरकत में आए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत करीब 25 कार्यकर्ता मदद के लिए मौके पर पहुंचे थे.
कांग्रेस का जांच दल मौके पर पहुंचा
इसके अलावा घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस ने चार सदस्यीय टीम का भी गठन किया है. इस टीम में विदिशा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल सिलाकारी, विधायक शशांक भार्गव, पूर्व विधायक निशंक जैन और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल शामिल है. कमलनाथ ने इस टीम को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में हिस्सा लेने और पीड़ित परिवारों से मिलकर पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
रेस्क्यू में देरी के कारण हुआ बड़ा हादसा
विदिशा पहुंचे कांग्रेस के जांच दल ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. जांच दल के साथ पहुंचे कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि पूरा प्रशासन सीएम की बेटी की शादियों में लगा हुआ था. अगर प्रशासन समय पर अलर्ट हो जाता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. कांग्रेस के जांच दल ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से रेस्क्यू ऑपरेशन देर से जारी हुआ, इसलिए हादसे में इतने लोगों की मौत हो गई.
राहत कार्य में देरी पर कमलनाथ ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने कहा कि सबसे पहले 7 बजे के आसपास बालक कुएं में गिरा था. ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. कमलनाथ ने कहा कि अगर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच जाती और कुएं के आसपास से भीड़ को हटा देती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.