मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंजबासौदा पहुंचा कांग्रेस का जांच दल, राहुल गांधी के ट्वीट के बाद मदद करने पहुंचे कांग्रेसी - search and rescue operation

गंजबासौदा में हुए हादसे की जांच के लिए एमपी कांग्रेस कमेटी ने 4 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था. कांग्रेस के दल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में हाथ बंटाने की अपील की थी.

गंजबासौदा में कांग्रेस का जांच दल
गंजबासौदा में कांग्रेस का जांच दल

By

Published : Jul 16, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:09 PM IST

भोपाल। विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुई घटना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया था. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में हाथ बंटाने की अपील की थी. राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता हरकत में आए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत करीब 25 कार्यकर्ता मदद के लिए मौके पर पहुंचे थे.

कांग्रेस का जांच दल मौके पर पहुंचा

इसके अलावा घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस ने चार सदस्यीय टीम का भी गठन किया है. इस टीम में विदिशा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल सिलाकारी, विधायक शशांक भार्गव, पूर्व विधायक निशंक जैन और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल शामिल है. कमलनाथ ने इस टीम को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में हिस्सा लेने और पीड़ित परिवारों से मिलकर पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

गंजबासौदा पहुंचा कांग्रेस का जांच दल

रेस्क्यू में देरी के कारण हुआ बड़ा हादसा

विदिशा पहुंचे कांग्रेस के जांच दल ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. जांच दल के साथ पहुंचे कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि पूरा प्रशासन सीएम की बेटी की शादियों में लगा हुआ था. अगर प्रशासन समय पर अलर्ट हो जाता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. कांग्रेस के जांच दल ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से रेस्क्यू ऑपरेशन देर से जारी हुआ, इसलिए हादसे में इतने लोगों की मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंचा कांग्रेस का जांच दल

राहत कार्य में देरी पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने कहा कि सबसे पहले 7 बजे के आसपास बालक कुएं में गिरा था. ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. कमलनाथ ने कहा कि अगर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच जाती और कुएं के आसपास से भीड़ को हटा देती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

गंजबासौदा हादसा: मृतकों के घर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, परिजनों को सौंपे 5-5 लाख मुआवजे के चेक

घटनास्थल पर नहीं पहुंचे सीएम शिवराज

कमलनाथ ने कहा कि राहत कार्य देरी से शुरू होने से कई लोगों को बचाया नहीं जा सका. अभी कुछ शव मिल चुके हैं और कई अभी भी लापता है ? बड़ी आश्चर्यजनक बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद विदिशा जिले में ही होने के बावजूद ना तो रात में और ना दिन में घटनास्थल पर पहुंचे.

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट

मृतक के परिवार को मिले 15 लाख की सहायता

कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सरकार से मांग करता हूं कि हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 15-15 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाए. प्रत्येक घायल को 2 लाख रुपये की सहायता राशि और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. इसके अलावा कमलनाथ ने सभी घायलों का सरकारी खर्च पर समुचित इलाज करवाने की मांग भी की है.

विदिशा में रहते हुए भी घटनास्थल नहीं गए सीएम

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि विदिशा जिले के गंजबासौदा घटना की भयावहता को देखते हुए विदिशा में ही मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद तत्काल मौके पर पहुंचना चाहिए था.

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details