विदिशा । गुना के जनकपुर चक में किसान दंपत्ति पर पुलिस की बर्बरता के विरोध में कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया.
गुना मामले में कांग्रसियों ने सौंपा ज्ञापन, पीड़ित को आर्थिक मदद की मांग - पूर्व विधायक निशंक जैन
गुना मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित अन्य नेताओं ने अनुविभागीय अधिकारी को शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है और पीड़ित को पांच हजार रूपए देने की मांग की गई है.
ज्ञापन में पीड़ित किसान को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की बात की गई है. ज्ञापन में मांग की गई कि अगर जमीन का कोई शासकीय विवाद था, तो उसे कानूनन हल किया जाना चाहिए था. इस तरह गुना पुलिस ने कानून हाथ में लेकर बेरहमी से पिटाई करना निंदनीय बताया है. प्रशासन का यह कदम लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है.
पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मामले को लेकर काफी आक्रोश देखा गया. कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.