विदिशा। जिलेभर में गेहूं की तुलाई बंद हो जाने से एक तरफ किसानों में आक्रोश है, तो दूसरी तरफ अब किसानों के समर्थन में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस ने तुलाई केंद्र दोबारा शुरू करने की मांग की है. कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए कहा जब से शिवराज सरकार आई है, तब से किसान परेशान हैं. कमलनाथ सरकार ने जो किसान कर्जमाफी योजना चलाई थी, शिवराज सरकार में आते ही इस योजना को बंद कर दिया.
किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कलेक्ट्रेट का किया घेराव - MLA Shashank Bhargava
विदिशा में गेहूं खरीदी बंद होने से किसानों की समस्या बढ़ गई है. जिसके चलते किसानों में नाराजगी है. वहीं अब सरकार भी किसानों की समस्या को लेकर सड़कों पर उतर आई है.
दरअसल बुधवार को स्थानीय विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्त्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने शिवराज सरकार को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान परेशान हैं और सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है. किसानों की सालभर की मेहनत का अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा है. मानसून की आहट शुरू हो गई है, लेकिन किसानों का गेहूं अभी तक तुल नहीं पाया है. इसके बावजूद सरकार ने तुलाई बन्द करने के आदेश दे दिए. हम सरकार से दोबारा तुलाई केंद्र शुरू करने की मांग करते हैं.
एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना की मार से परेशान हैं. वहीं किसानों के सामने एक बड़ी समस्या गेंहू को बेचने की है. जिसके बाद सरकार ने गेहूं की खरीदी शुरू कर दी थी. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई थी. वहीं किसानों का गेहूं पूरा बिक भी नहीं पाया था कि सरकार ने गेहूं खरीदी बंद कर दी है. जिसके चलते किसानों में आक्रोश है.