विदिशा। भारी बारिश के चलते अधिकतर किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से अब सरकार से किसानों की भरपाई करवाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज करा रही है. विदिशा के ईदगाह चौराहे पर कांग्रेस ने किसानों के साथ सरकार का विरोध जताते हुए सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा सरकार किसानों के साथ छल कर रही है किसानों को मुआवजे देने की बात तो की जाती है पर किसानों तक मुआवजा नहीं पहुंच पाता है.
सोयाबीन फसल बर्बाद होने पर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - Farmer protest
भारी बारिश के चलते अधिकतर किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से अब सरकार से किसानों की भरपाई करवाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध दर्ज करा रही है.
कांग्रेस से कहा किसानों को आज तक भावान्तर योजना का पैसा भी नहीं मिल पाया है. सरकार ने घोषणा की थी किसानों की फसल बर्बाद होने पर हर एक किसान को मुआवजा दिलवाया जाएगा, पर आज तक किसानों की बर्बाद फसल का सर्वे तक नहीं हो सका है. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाए कि एक बार फिर किसानों पर प्राकृतिक मार का सामना करना पड़ा है. पहले बारिश नहीं होने से फसल बर्बाद हुई अब बाढ़ आ जाने से फसल बर्बाद हो गई है. विरोध में स्थानीय विधायक शशांक भार्गव के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे.