विदिशा :प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नीमताल पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन और उपवास का आयोजन किया गया. कांग्रेस जमकर केंद्र सरकार की नीतियों पर बरसी. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. देश मे कोई भी आंदोलन होता है उसे कुचलने की कोशिश की जाती है. यह प्रजातंत्र के लिए बड़ा खतरा है. सरकार किसानों के इस आंदोलन को दबाने के लिए किसान महासम्मलेन कर रही है. किसानों को खुश करने के लिए किसानों को अनुदान देने की बातें की जा रही हैं.
पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों का विरोध
रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल की लगातार हो रही मूल्यवृद्धि और किसानों द्वारा काले कानूनों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन पर भाजपा सरकार के रवैये पर दुःख जताते हुए शनिवार को कांग्रेस ने गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अगर 50 पैसा मूल्य वृद्धि होती थी, तो भाजपा पूरे देश में हल्ला मचाती थी. अब एक माह में दो बार 100 रुपए तक की गैस सिलिंडर पर मूल्य वृद्धि की गई है,लेकिन भाजपाई चुप हैं.