मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय रघुवंशी ने मंत्री हर्ष यादव के पीए पर लगाया दलाली करने का आरोप - Sanjay Raghuvanshi

विदिशा में कांग्रेस में उस वक्त हंगामा हो गया, जब मध्य प्रदेश सरकार के विदिशा प्रभारी मंत्री हर्ष यादव सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होने पहुंचे लेकिन मंत्री जी के स्वागत से पहले ही कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संजय रघुवंशी ने मंत्री के पीए अय्यूब पठान पर दलाली के आरोप लगा दिये.

कांग्रेस मंत्री संजय ने प्रभारी मंत्री के पीए पर दलाली के आरोप लगाए

By

Published : Sep 24, 2019, 5:12 PM IST

विदिशा। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संजय रघुवंशी ने विदिशा प्रभारी मंत्री हर्ष यादव के पीए अयूब पठान पर दलाली का आरोप लगाया है. संजय रघुवंशी का कहना है कि कमलनाथ सरकार में अब पीए भी प्रदेश महामंत्री को डांट रहे हैं. रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है और खुले आम ट्रांसफर की दलाली की जा रही है.

कांग्रेस मंत्री संजय ने प्रभारी मंत्री के पीए पर दलाली के आरोप लगाए

ये हंगामा उस वक्त हुआ जब जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन माननीय मंत्री के स्वागत से पहले ही प्रदेश महामंत्री संजय रघुवंशी ने उनके पीए पर दलाली के आरोप लगा दिये.

संजय रघुवंशी ने कहा कि वो खुलेआम पीए अयूब पठान पर आरोप लगाते हैं कि मंत्री का पीए कांग्रेसियों से खुले आम दलाली खा रहा है और जब हम विरोध कर रहे हैं, तो हमे डांट रहा है. इस हंगामे में स्थानीय विधायक कांग्रेस कार्यकर्ता को मनाते नजर आये और हंगामे के बीच मीडिया से बचाते हुए नजर आये.

सबसे हैरानी की बात यह रही यह हंगामा माननीय के सामने चलता रहा और मंत्री जी मीडिया के सामने सारे हंगामे से अंजान बने रहे. जब पत्रकारों द्वारा उनसे सवाल किया गया, तो मंत्री हर्ष यादव ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details