विदिशा। जेईई, नीट परीक्षाओं के विरोध में कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया है. कांग्रेस ने शिक्षा विभाग अधिकारी को ज्ञापन देकर परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है. कांग्रेस के इस प्रदर्शन में तमाम नेताओं के साथ एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
JEE, NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग, सड़क पर उतरी कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - परीक्षा स्थगित करने की मांग
इंजीनियरिंग के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई एक से छह सितंबर के बीच होगी, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की योजना है. कोविड-19 महामारी के कारण इन प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है. आज शहर में कांग्रेस ने इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शिक्षा माफिया की दलाली कर कोराना महामारी को बढ़ावा दे रही है. कोराना काल चल रहा है, सारे संस्थान पूरी तरह से बंद है. ऐंसे में सरकार विद्यार्थियों को एकत्रित कर जेईई और नीट की परीक्षा कराने जा रही है, इससे और ज्यादा कोराना फैलने का खतरा है. हम सरकार से मांग करते हैं इन परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए.
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा इन परीक्षाओं में किसी एक जिले से नहीं, बल्कि अन्य जिलों से विद्यार्थी जुटेंगे. जिससे जिले में कोराना संक्रमण और बढ़ने का खतरा बना हुआ है. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि इन परीक्षाओं को पूरी तरह रद्द किया जाए.