विदिशा। पिछले 7 महीनों में कोरोना और पिछले दिनों आए बाढ़ की वजह से शहर की कई गरीब बस्तियों और उन में रहने वाले लोग खासे प्रभावित हुए हैं. लॉकडाउन के कारण बंद हुए व्यवसाय, दुकान और फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. वहीं दूर दराज से आए मजदूरों और उनके परिवारों के लिए भी दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे ही मजदूर वर्ग के लोगों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माधवगंज से रैली निकाली.
बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के साथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार से मांगी रोजी-रोटी - Congress came out on the streets and asked for job to government
विदिशा जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी. जिससे कई गरीब बस्तियों के लोग प्रभावित हुए हैं, और कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया है, ऐसे ही मजदूर वर्ग के लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से रोजी-रोटी और राशन देने की मांग की है.
सरकार से मांगी रोजी-रोटी
कांग्रेस नेता देवेंद्र राठौर का कहना है कि कोरोना के बाद पिछले ही दिनों आई बाढ़ के कारण शहर की कई बस्तियां जलमग्न हो गई थी, वहां भी गरीब जो पहले से पीड़ित थे उन्हें और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. माधवगंज से रैली निकालने के बाद कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में टीआई को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा.वहीं मजदूरों ने हाथ में थाली बजाकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Last Updated : Sep 21, 2020, 10:22 PM IST