विदिशा। नगर पालिका विदिशा ने एक अनोखे प्रोजेक्ट को पास किया है, जिसमें शहर में निकलने वाले सूखे-गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी. इस खाद से विदिशा में ही बिजली भी बनेगी. जिले ग्राम मुरवास सोंठिया के मैदान में यह प्लांट लगाया जाएगा. इस प्लांट में बिजली की सप्लाई दी जाएगी.
विदिशा: अनोखे प्रोजेक्ट की तैयारी, कचरे से बनेगी खाद और बिजली
विदिशा में सूखे-गीले कचरे से खाद बनाने का प्लांट तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए नगर पालिका में बजट पास हुआ है. प्लांट में खाद के साथ ही बिजली भी बनाई जाएगी. यह प्लांट जिले के ग्राम मुरवास सोंठिया में स्थापित किया जा रहा है.
प्लांट को लगाने के लिए 19 करोड़ 25 लाख रुपए का बजट नगर पालिका में पास हुआ है. इस प्लांट को लगाने के लिए शासन ने तीन करोड़ 37 लाख रुपए की पहली किश्त भी जारी कर दी है, जल्द ही प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा. नगर पालिका अधिकारी के मुताबिक आगामी एक साल में यह प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा. नगर पालिका की सीमा में बसे आवासीय स्थानों से गीले सूखे कचरे के इस प्लांट में निष्पादन किया जाएगा. साल 2029 तक जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए यह कार्ययोजना को हरी झंडी दी गई है.
सूखे गीले कचरे से खाद बनाने का पहला प्लांट नगर निगम सागर में बनकर शुरू हुआ था, अब इसी तरह का प्लांट विदिशा में बनने जा रहा है. विदिशा के ग्राम सोंठिया में हाल ही में नगर पालिका का बड़ा प्लांट लगाया गया है, जहां शहर भर का कचरा सोंठिया गांव में डंप किया जा रहा है.