विदिशा। यूं तो गंजबसौदा को भामाशाहों का शहर माना जाता है. वहीं शहर के वरिष्ठ समाज सेवी स्वर्गीय विशन शाह ने विदिशा को समाज सेवा के मामले में नई पहचान दी है. शाह द्वारा स्थापित नागरिक सेवा समिति पिछले 35 सालों से बुजुर्गों की सेवा कर रही है.
नागरिक सेवा समिति द्वारा सालों से गरीब और असहाय बुजुर्गों को भोजन कराया जा रहा है. प्रतिदिन 100 से 150 बुजुर्गों और निशक्तजनों को निशुल्क भोजन कराया जाता है. वहीं शासकीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी 5 रुपए में भोजन दिया जाता है. समिति को शहर के कई दानकर्ता सहयोग करते हैं.
समिति द्वारा भोजन वितरण के लिए एक स्थान तय किया गया है. जहां पर समय से पहले ही बुजुर्ग एकत्रित होने लगते हैं, जिन्हें नागरिक सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा भोजन कराया जाता है.यहां एक चार्ट बनाया गया है, जिसमें उन लोगों के नाम लिखे रहते हैं.
जिनके घर में किसी की पुण्यतिथि या जन्मदिन होती है. उस दिन के भोजन की व्यवस्था उस परिवार की तरफ से रहती है. यहां कई बुजुर्ग ऐसे भी है जो 10 से 15 सालों से प्रतिदिन यही भोजन कर रहे हैं. वहीं, समिति में भोजन का मेन्यू हर दिन अलग होता है. त्योहारों के अवसर पर बुजुर्गों के लिए विशेष भोजन जैसे खीर-पूड़ी आदि की व्यवस्था की जाती है.