विदिशा।जिले के सिरोंज तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार मनीराम कोंदर का शराब के नशे में लोगों पर धौंस जमाते एक वीडियो वायरल हो रहा है. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मनीराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में मनीराम हाथ में डंडा लेकर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि, रास्ते से आने- जाने वाले लोगों पर मनीराम डंडा चला रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जब उनका विरोध किया, तो खुद के तहसीलदार होने की धमकी भी दी. सिरोंज एसडीएम ने मामले का एक प्रतिवेदन बनाकर आला अधिकारियों को भेज दिया. कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है.