विदिशा।कलेक्टरडॉ. पंकज जैन विदिशा के कई चौराहों पर पहुंचे और निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया. विदिशा कलेक्टर ने नीम ताल चौराहे पर नगरपालिका के अमले का सम्मान किया, जो दाह संस्कार प्रक्रिया के कामों को कोविड-गाइडलाइन के अनुसार कर रहे हैं. कलेक्टर डॉ.पंकज जैन देविका बाग, दुर्गा नगर चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहा पर राजस्व अधिकारियों जो कार्रवाई कर रहे हैं उसका औचक निरीक्षण किया है.
कहीं लापरवाही तो नहीं : कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, नियमों के पालन पर सख्त - mp news
कलेक्टर ने विदिशा के कई चौराहों पर पहुंच कर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया है.
जांच पड़ताल का जायजा
कलेक्टर और ADM ने लिया शहर का जायजा, बेवजह घूमने वालों पर की गई कार्रवाई
कलेक्टर डॉक्टर जैन ने मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास एक व्यवसायिक संस्थान के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे मौके पर सील कराया है.