विदिशा। जिले के गंजबसौदा शहर में कलेक्टर डॉ पंकज जैन की नई गाइडलाइन के बाद बाजार में अब चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है. कलेक्टर ने कल देर शाम जिले की सभी दुकानें खोलने का नया आदेश जारी कर दिया है.
59 दिनों बाद शहर में लौटी रौनक
विदिशा। जिले के गंजबसौदा शहर में कलेक्टर डॉ पंकज जैन की नई गाइडलाइन के बाद बाजार में अब चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है. कलेक्टर ने कल देर शाम जिले की सभी दुकानें खोलने का नया आदेश जारी कर दिया है.
59 दिनों बाद शहर में लौटी रौनक
लॉकडाउन के चौथे चरण लागू होने पर गंजबसौदा में कलेक्टर के आदेश के मिलने पर 59 दिनों बाद शहर की रौनक फिर से लौट आई है. प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार दुकानदार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी दुकानों का संचालन कर सकेंगे. बस शर्त ये होगी कि दुकान खोलने के दौरान उन्हें लॉकडाउन के तमाम नियमों का पालन करना होगा. उन्हें अपनी दुकान खोलने के बाद सेनिटाइज करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. दुकान में सेनिटाइजर रखना भी होगा, जिससे आने वाले ग्राहक अपने हाथों को सेनिटाइज कर सकें.
कलेक्टर के आदेश पर खोले गए सैलून
शहर में आज लगभग सभी सैलून की दुकानें खोली गई. सभी सैलून संचालकों में खुशी का माहौल है. ग्राहकों की बाल कटिंग करने से पूर्व दुकानदार तमाम नियमों का पालन कर रहे हैं.