मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर लाइव हुए कलेक्टर, मतदाताओं को वोटिंग के लिए किया जागरूक - लाइव

विदिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लोगों को लाइव संबोधित किया और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया. वहीं तहसील गंजबासौदा में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता का संदेश दिया और वोट डालने की अपील की.

सोशल मीडिया पर लाइव करते कलेक्टर

By

Published : Apr 3, 2019, 2:47 PM IST

विदिशा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान लोगों ने मतदान की समस्या को छोड़ अपनी समस्याएं कलेक्टर के सामने रखीं. वहीं गंजबासौदा तहसील में नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

विदिशा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व यानि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. सभी को इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. वहीं लोग अपनी दूसरी समस्याएं भी कलेक्टर को गिनाते नजर आए.

सोशल मीडिया पर लाइव करते कलेक्टर

जिले की तहसील गंजबासौदा के स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा मंच के जरिए लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया. छात्राओं ने बुंदेलखंडी लोकगीत भी गाये. कार्यक्रम में हिस्सा ले रही चित्रांशी श्रीवास्तव ने बताया कि आज हमने मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया और लोगों को भी अपने तरीके से संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details